उत्तर प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल बनने का सपना देखने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) जल्द ही कांस्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। भर्ती कैलेंडर के अनुसार, इस बार 22,000 से अधिक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर में शुरू होने की संभावना है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार अपने दस्तावेज तैयार रखकर आवेदन के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएं, क्योंकि नोटिफिकेशन जारी होते ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू हो जाएगी। इस भर्ती में देश के किसी भी राज्य के योग्य अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं।

योग्यता और आयु सीमा

कांस्टेबल पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना आवश्यक है। पुरुष उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 और अधिकतम 22 वर्ष होनी चाहिए, जबकि महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।

शारीरिक मापदंड

  • पुरुष: सामान्य, ओबीसी व एससी वर्ग के लिए लंबाई 168 सेमी और सीना 79-84 सेमी; एससी पुरुषों के लिए लंबाई 160 सेमी और सीना 77-82 सेमी।

  • महिला: सामान्य वर्ग के लिए लंबाई 152 सेमी; एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम लंबाई 147 सेमी।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार स्वयं आधिकारिक वेबसाइट upprpb.in के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने के लिए पहले One Time Registration (OTR) करना होगा, उसके बाद लॉगिन कर मांगी गई जानकारी भरनी होगी। कैटेगरी अनुसार आवेदन शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट करें और अंत में उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2025 में आवेदन की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को जल्द ही नोटिफिकेशन जारी होने की उम्मीद है, इसलिए अब तैयारी को और तेज करने का समय है।