बेहट। शाकंभरी देवी रोड पर शनिवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की जान चली गई। तेज रफ्तार कार नियंत्रण खोते हुए पहले सड़क किनारे लगे लोहे के पोल से टकराई और फिर पेड़ से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार दो लोग सड़क पर छिटक गए, जबकि दो के शव कार में फंसे रहे और उन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार अत्यधिक थी। उन्होंने बताया कि जैसे ही कार पोल और पेड़ से टकराई, वहां धमाके जैसी आवाज हुई। आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और हादसे की गंभीरता देख हड़कंप मच गया।
परिवारों पर टूटा दुखों का पहाड़
हादसे में मारे गए चारों मृतक अपने-अपने परिवार में कमाने वाले इकलौते सदस्य थे। तिड़फवा गांव निवासी विजय (35) नागल माफी में मेडिकल स्टोर चलाते थे और उनकी तीन बेटियां हैं। उनके भाई डॉ. मनीष (32) मुजफ्फराबाद में क्लीनिक चलाते थे और उनके दो बेटे हैं। इनके पिता मेम सिंह खेतीबाड़ी करते हैं और बेटों की अकाल मौत के बाद वे सदमे में हैं।
महमूदपुर तिवाई गागलहेड़ी निवासी जितेंद्र (45) रंगाई-पुताई का काम करते थे और उनकी चार बेटियां हैं। मुजफ्फराबाद निवासी सोनू (30) हलवाई का काम करते थे और उनके चार छोटे बच्चे हैं। चारों मृतक परिवारों में रोज़ी-रोटी के लिए कमाने वाले अकेले सदस्य थे, जिससे उनके परिवार अब गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।
साल का सबसे बड़ा सड़क हादसा
साल के अंतिम सप्ताह में यह दिसंबर माह का सबसे बड़ा सड़क हादसा है। इससे पहले 28 नवंबर को गागलहेड़ी क्षेत्र में भी एक्सप्रेसवे पर डंपर पलटने से आठ लोगों की मौत हो गई थी।
सीओ का बयान
हादसे के बारे में बेहट के सीओ एसएन वैभव पांडेय ने बताया, “हादसा शाकंभरी रोड पर मोड़ के पास हुआ। कार में चार लोग सवार थे। तेज रफ्तार के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार पेड़ से जा टकराई। मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को बाहर निकाला। जांच जारी है।”