सहारनपुर। गंगोह क्षेत्र के गांव सलारपुरा के पास रविवार सुबह यूपी एसटीएफ की टीम और एक लाख रुपये के इनामी वांछित बदमाश सिराज के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें बदमाश गंभीर रूप से घायल हो गया और अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

सूत्रों के अनुसार, सुल्तानपुर में हुए चर्चित हत्याकांड का मुख्य आरोपी सिराज लंबे समय से फरार था। एसटीएफ को उसकी मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम ने गंगोह क्षेत्र में बदमाश को चारों तरफ से घेर लिया। बाइक पर सवार सिराज ने पुलिस पर फायरिंग शुरू की, जिसके जवाब में पुलिस ने कई राउंड फायर किए।

पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सिराज पर हत्या, लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट समेत 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। वह लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था। मुठभेड़ स्थल से एक पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस, बाइक, चार मोबाइल फोन और एक वाई-फाई डोंगल बरामद किया गया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि बदमाश आधुनिक संचार साधनों के जरिए लगातार अपने नेटवर्क से संपर्क में था।

घटना की सूचना मिलते ही सहारनपुर एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी देहात सागर जैन और अन्य वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मुठभेड़ की पूरी जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि मामले की विधिक कार्रवाई जारी है।

सिराज सुल्तानपुर दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता आज़ाद अहमद की 8 अगस्त 2023 को हुई सरेराह हत्या का मुख्य आरोपी था। उस समय भी वह फरार हो गया था और पुलिस उसे लंबे समय से पकड़ने की कोशिश कर रही थी।