संभल। शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर से जुड़े विवादित मामले की सुनवाई एक बार फिर स्थगित कर दी गई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा पहले से लगाए गए स्थगन आदेश के चलते निचली अदालत में इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। अब अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 24 फरवरी तय की है।
गुरुवार को चंदौसी स्थित सिविल जज सीनियर डिवीजन आदित्य सिंह की अदालत में इस प्रकरण की सुनवाई प्रस्तावित थी। हालांकि, शीर्ष अदालत के निर्देशों के चलते मामले को आगे नहीं बढ़ाया जा सका। संभावित संवेदनशीलता को देखते हुए अदालत परिसर और आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
उल्लेखनीय है कि 19 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा करते हुए कैला देवी मंदिर के महंत ऋषिराज गिरी, अधिवक्ता हरिशंकर जैन सहित आठ लोगों ने संभल जनपद के चंदौसी स्थित सिविल न्यायालय में याचिका दाखिल की थी। उसी वाद से जुड़ी सुनवाई गुरुवार को होनी थी, जिसे अब फरवरी के अंत तक के लिए टाल दिया गया है।