भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करने के निर्देश के बाद सियासी प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता और पूर्व विधायक संगीत सोम ने इसे सनातन परंपरा और हिंदू समाज की जीत बताया है। उन्होंने कहा कि इस निर्णय से फिल्म अभिनेता और केकेआर के मालिक शाहरुख खान को भी एक संदेश गया है।
संगीत सोम ने बयान जारी कर कहा कि बीसीसीआई का फैसला स्वागत योग्य है। उनके अनुसार, देश की भावनाओं को नजरअंदाज कर कोई भी फैसला नहीं लिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की पहचान और संस्कृति के खिलाफ खड़े होने का परिणाम अब सामने आ रहा है। सोम ने दावा किया कि देश की बड़ी आबादी सनातन परंपरा से जुड़ी है और उसी समाज ने कई लोगों को पहचान दिलाई है।
मुस्तफिजुर को लेकर क्यों उठा विवाद
केकेआर द्वारा बांग्लादेशी खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल टीम में शामिल किए जाने के बाद से ही इस फैसले को लेकर विरोध शुरू हो गया था। विवाद की पृष्ठभूमि में बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रही हिंसा की घटनाएं बताई जा रही हैं। हाल के महीनों में सामने आई इन घटनाओं को लेकर भारत में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर चिंता जताई गई थी। इसी के चलते भाजपा और शिवसेना से जुड़े कई नेताओं ने आईपीएल में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खेलने देने पर सवाल उठाए थे।
बीसीसीआई का हस्तक्षेप
मामला बढ़ता देख बीसीसीआई ने इसमें दखल दिया। बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियों और देशभर में चल रहे घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए केकेआर को निर्देश दिया गया है कि वह मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज करे। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर फ्रेंचाइजी किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल करना चाहती है, तो रिप्लेसमेंट की अनुमति दी जाएगी।
नीलामी में हुई थी खरीद
आईपीएल 2026 के लिए दिसंबर में आयोजित मिनी ऑक्शन में केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये तय किया गया था। नीलामी के दौरान केकेआर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस खिलाड़ी को लेकर कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली थी। हालांकि, खरीद के तुरंत बाद से ही इस फैसले को लेकर केकेआर प्रबंधन और शाहरुख खान आलोचनाओं के घेरे में आ गए थे।
पहले भी दे चुके हैं तीखा बयान
मुस्तफिजुर की खरीद के बाद संगीत सोम ने पहले भी शाहरुख खान पर तीखा हमला बोला था। उन्होंने आरोप लगाया था कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के बीच वहां के खिलाड़ियों को आईपीएल में शामिल करना देश की भावनाओं के खिलाफ है। उन्होंने कहा था कि देश ने कलाकारों को पहचान दी है और ऐसे समय में राष्ट्रहित को प्राथमिकता दी जानी चाहिए।