उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने इस साल के लिए स्कूलों की अवकाश सूची जारी कर दी है। नए कैलेंडर के अनुसार वर्ष में कुल 33 दिन अवकाश होंगे। साल का पहला अवकाश 3 जनवरी को हजरत अली के जन्मदिन पर रहेगा, जबकि साल का अंतिम अवकाश क्रिसमस, 25 दिसंबर को मनाया जाएगा।
इस अवकाश सूची में महिला शिक्षिकाओं के लिए करवाचौथ का विशेष अवकाश भी शामिल किया गया है। वहीं होली पर कक्षा 1 से 12 तक के सभी विद्यालयों को दो-दिन की छुट्टी दी जाएगी। यह छुट्टी माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा पहले जारी किए गए कैलेंडर के अनुरूप है, जिसमें भी होली पर दो दिन के अवकाश की घोषणा की गई थी।
सर्दी और शीतलहर के कारण प्रदेश के सभी स्कूल 5 जनवरी तक बंद रहेंगे। शुक्रवार को यूपी में ठंड ने बढ़त ले ली और कई जिलों में कड़ाके की ठंड दर्ज की गई। इसके साथ ही 34 जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आईसीएसई, सीबीएसई और यूपी बोर्ड के 12वीं तक के सभी स्कूलों को 5 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया है। इससे पहले सोमवार से बृहस्पतिवार तक 12वीं तक के विद्यालयों में छुट्टी दी गई थी और शुक्रवार को माध्यमिक विद्यालय खुले थे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव और बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने आदेश जारी कर कहा कि कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्डों के विद्यालयों में 5 जनवरी तक छुट्टी रहेगी।