आगरा में भीषण गर्मी के बीच लोग पानी के लिए परेशान हैं। शहीद नगर क्षेत्र में पानी की सप्लाई न होने से परेशान लोगों ने लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन किया और मटके फोड़े। इससे पूर्व शनिवार को अशफाकउल्लाह पार्क के पास रहने वाले तीन ब्लॉक के लोगों ने हाथों में खाली बाल्टियां लेकर प्रदर्शन किया और अधिकारियों से पानी मांगा। इसमें महिलाओं के साथ उनके बच्चे भी शामिल हुए। वहीं भोगीपुरा, शाहगंज, जयपुर हाउस में पानी की पाइपें लीक होने से इन इलाकों में भी संकट रहा।
आगरा विकास प्राधिकरण की शहीद नगर योजना में ट्यूबवेल से पानी पहुंचाया जाता है। रखरखाव भी एडीए करता है, पर तीन महीने से यहां 13 में से 6 ट्यूबवेल बंद हैं। ट्यूबवेल नंबर 10 तीन माह से बंद है। 25 साल पुरानी बोरिंग में अब पानी नहीं है। 15 हॉर्स पावर की मोटर पूरी क्षमता से पानी नहीं उठा पा रही, जिससे करीब 600 परिवारों के सामने पानी का संकट है।
रविवार को क्षेत्रीय लोगों ने पानी के लिए प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि जनप्रतिनिधि उनकी समस्या दूर नहीं कर रहे। कई बार शिकायत के बावजूद न बोरिंग की जा रही, न मोटरें बदली जा रहीं। शहीद नगर निवासी समीर का कहना है कि गंगाजल की पाइप लाइन से टंकियों को जोड़ दिया जाए, ट्यूबवेल की समस्या दूर हो जाएगी। विनीता ने बताया कि हर महीने पानी खरीदने का खर्च 800 रुपये तक हो गया है।