शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र में शनिवार को निर्माण स्थल पर बड़ा हादसा हो गया। गांव रंगाना में बन रही पेयजल टंकी के काम के दौरान सरिया अचानक ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन बिजली लाइन से छू गया, जिससे एक मजदूर को जोरदार करंट लग गया।

हादसा इतना गंभीर था कि करंट की चपेट में आए मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 25 वर्षीय धर्मेंद्र के रूप में हुई है, जो बदायूं जिले के दिनावर थाना क्षेत्र के गांव नौसाना का निवासी था। घटना के बाद काम कर रहे अन्य मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए निर्माण कार्य ठप हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि निर्माण के दौरान सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा था या नहीं।

हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है, वहीं लापरवाही को लेकर सवाल भी खड़े हो रहे हैं।