शामली। शहर कोतवाली क्षेत्र के कैराना रोड पर रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें टेंपो और भैंसा बुग्गी की टक्कर से एक मां-बेटे की मौत हो गई। हादसे के बाद परिजन ने दोनों के शवों को घर ले जाकर सुपुर्दे खाक कर दिया, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी।

जानकारी के अनुसार, मोहल्ला कलंदरशाह पंसारियान निवासी गल्लो अपने सात वर्षीय बेटे माहिर के साथ रिश्तेदारी में गए थे। घर लौटते समय उनका टेंपो कैराना रोड पर पशु पैठ के पास भैंसा बुग्गी से टकरा गया। टक्कर के बाद मां-बेटा सड़क पर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

आसपास के लोगों ने उन्हें तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बावजूद परिजन ने पुलिस को सूचित नहीं किया। सोमवार सुबह गमगीन माहौल में दोनों के शव अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

एएसपी सुमित शुक्ला ने बताया कि इस मामले की पुलिस को अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है और न ही परिजन ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने कहा कि यदि मामला दर्ज कराया गया तो जांच शुरू की जाएगी।