बरेली में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान पूरा होने के बाद मंगलवार को जिले की ड्राफ्ट मतदाता सूची सार्वजनिक कर दी गई। चार नवंबर से शुरू हुए इस अभियान के तहत निर्वाचन कर्मियों ने घर-घर जाकर मतदाताओं का सर्वे और सत्यापन किया था। इस प्रक्रिया के बाद जिले में कुल 26,91,067 मतदाताओं की सूची तैयार की गई है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में एसआईआर अभियान चलाया गया था। अभियान शुरू होने से पहले बरेली में कुल 34,05,520 पंजीकृत मतदाता दर्ज थे। 26 दिसंबर को सभी आंकड़ों के डिजिटलीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया, जिसके आधार पर ड्राफ्ट मतदाता सूची तैयार की गई और अब इसे सार्वजनिक कर दिया गया है।
ड्राफ्ट सूची में 26.91 लाख मतदाता
जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने जानकारी दी कि वर्तमान ड्राफ्ट मतदाता सूची में 14,82,546 पुरुष, 12,08,468 महिला और 53 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं। विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान 7,16,509 मतदाताओं को एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत या डुप्लीकेट) श्रेणी में चिह्नित किया गया है।
इसके अलावा 2,35,139 मतदाताओं को ‘नो मैपिंग’ की श्रेणी में रखा गया है, जिनके संबंध में 27 फरवरी तक नोटिस जारी कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि ड्राफ्ट मतदाता सूची सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है।
6 फरवरी तक दर्ज होंगी आपत्तियां
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ड्राफ्ट सूची जारी होने के बाद 6 जनवरी से 6 फरवरी तक आम नागरिक अपने दावे और आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं। सभी दावों और आपत्तियों के निस्तारण के बाद 6 मार्च को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी।