उत्तर प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत मतदाता सूची की पहली प्रारंभिक सूची जारी कर दी गई है। अब मतदाता चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर यह जांच सकते हैं कि उनका नाम ड्राफ्ट वोटर लिस्ट में शामिल है या नहीं।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि राज्य में कुल 12.55 करोड़ पंजीकृत मतदाता हैं। पहले चरण के पुनरीक्षण के बाद करीब 2.89 करोड़ नाम सूची से बाहर हो गए हैं, जो कुल मतदाताओं का लगभग 18 प्रतिशत है।

6 जनवरी से दावे और आपत्तियों की प्रक्रिया शुरू

जिन नागरिकों का नाम प्रारंभिक सूची में दर्ज नहीं है, वे 6 जनवरी से 6 फरवरी तक फॉर्म-6 भरकर दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। इस प्रक्रिया के जरिए नाम जोड़ने या सुधार कराने का मौका मिलेगा। सभी दावे और आपत्तियां पूरी तरह निःशुल्क होंगी। अंतिम मतदाता सूची 6 मार्च 2026 को प्रकाशित की जाएगी।

सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया है। यहां मतदाता सूची, दावे-आपत्तियों और अन्य जानकारियों के लिए मदद ली जा सकती है। शहरी क्षेत्रों में अपेक्षाकृत कम भागीदारी को देखते हुए आयोग विशेष शिविर लगाने की भी तैयारी कर रहा है।

तीन आसान चरणों में ऐसे देखें अपना नाम

  1. चुनाव आयोग की वेबसाइट voters.eci.gov.in/download-eroll पर जाएं।

  2. राज्य और जिला चुनकर संबंधित विधानसभा क्षेत्र का चयन करें।

  3. अपना बूथ नंबर चुनें और ड्राफ्ट मतदाता सूची डाउनलोड कर लें।