शहर कोतवाली के एक मदरसा प्रबंधक पर गैर जनपद की छात्रा ने दुष्कर्म का आरोप लगा है। पीड़िता के परिजनों ने शनिवार देर रात डायल 112 पर घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने कमेल निवासी प्रबंधक पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लखीमपुर खीरी निवासी 15 वर्षीय छात्रा शहर कोतवाली के कमेला स्थित एक मदरसे में अध्ययनरत थी। छात्रा मदरसे के आवासीय परिसर में ही रहती थी। तीन दिन पूर्व छात्रा को बहाने से बुलाकर मौलाना व मदरसा प्रबंधक इरफान कादरी ने दुष्कर्म किया। शनिवार रात छात्रा ने मौका पाकर परिजनों काे सूचना दी। देर रात मदरसे के पास पहुंचे छात्रा के परिजनों ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी। पीड़िता के परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मदरसे में रेड की। वहां से एक महिला को हिरासत में लिया गया है। यह महिला मौलाना की पत्नी है। इंस्पेक्टर अनूप शुक्ल ने बताया कि आरोपी प्रबंधक पर केस दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए तलाश की जा रही है।

तीन वर्षों से अध्ययनरत थी छात्रा

पीड़िता ने बताया कि वह वर्ष 2022 में मदरसे में तालीम लेने आई थी। एक दो बार मौलाना ने गलत नीयत से छुआ लेकिन इसे नजरअंदाज किया। बुधवार को पीड़िता को कमरे में बुलाया और दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। छात्रा तीन वर्षों से इसी मदरसे में तालीम ले रही थी। पुलिस मौलाना की तलाश में जुटी है।