नए बिजली कनेक्शन पर अब अनिवार्य होंगे स्मार्ट प्रीपेड मीटर

प्रदेश में अब हर नए बिजली कनेक्शन पर प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। इस संबंध में पावर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार ने सभी विद्युत वितरण निगमों के निदेशकों को निर्देश जारी किए हैं। वर्तमान में लगे पुराने मीटरों को चरणबद्ध तरीके से हटाकर उनकी जगह स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। अब तक प्रदेशभर में लगभग 37 लाख उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर उपलब्ध कराए जा चुके हैं।

निर्देशों के अनुसार, आगे से नए कनेक्शन जारी करते समय केवल स्मार्ट प्रीपेड मीटर ही लगाए जाएंगे ताकि भविष्य में मीटर बदलने की आवश्यकता न पड़े। हालांकि, फिलहाल कृषि उपभोक्ताओं को इस व्यवस्था से बाहर रखा गया है। वहीं, अन्य सभी उपभोक्ताओं के खराब मीटर बदलने या लोड बढ़ाने की स्थिति में भी यही मीटर लगाए जाएंगे।

जहां अभी स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है, वहां भी जैसे ही कार्य प्रारंभ होगा, वही व्यवस्था लागू रहेगी।

मीटर बदलने के निर्देश

प्रबंध निदेशक ने यह भी स्पष्ट किया है कि मीटर बदलते समय पूरी सावधानी बरती जाए। जिन उपभोक्ताओं के मीटर खराब, जले हुए, टर्मिनल प्लेट क्षतिग्रस्त या डिस्प्ले बंद हैं, वहां स्मार्ट मीटर लगाने से पहले सभी औपचारिकताएं पूरी की जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here