सपा-रालोद गठबंधन प्रत्‍याशी अवतार सिंह भड़ाना ने नामांकन लिया वापस

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के पहले चरण के चुनाव के लिए इस वक्‍त नामांकन का दौर चल रहा है. इस बीच समाजवादी पार्टी और आरएलडी गठबंधन को बड़ा झटका लगा है. गठबंधन के टिकट पर गौतम बुद्ध नगर की जेवर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अवतार सिंह भड़ाना ने अपना नामांकन वापस ले लिया है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित होने के चलते उन्होंने अपना नाम वापस लिया है. इस बात की जानकारी भड़ाना के वकील के जरिए दी गयी है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और राष्‍ट्रीय लोकदल के गठबंधन ने 13 जनवरी को 29 प्रत्याशियों की पहली लिस्‍ट में जेवर से अवतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया था.

भाजपा को छोड़ थामा था आरएलडी का दामन
अवतार सिंह भड़ाना को दल बदलने में माहिर माना जाता है. वहीं, पिछले दिनों उन्होंने चुनावी बयार में भाजपा छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामा था. इस दौरान भड़ाना ने कहा था है कि पश्चिम से जो हवा चलेगी वो पूरब तक जाएगी. वहीं, वह कुछ दिन पहले ट्रैक्‍टर पर सवार होकर नामांकन करने गए थे.

बता दें कि चार बार सांसद रहे और मीरापुर के मौजूदा विधायक अवतार सिंह भड़ाना भाजपा छोड़कर 12 जनवरी को राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए थे. इसके बाद RLD ने उन्हें गौतमबुद्धनगर की जेवर सीट से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया था. इस दौरान उन्‍होंने कहा था कि इस सरकार ने किसी की नहीं सुनी और इस बार गठबंधन मजबूत तरह से चुनाव लड़ रहा है.

हरियाणा के रहने वाले अवतार सिंह भड़ाना 64 साल के हैं. उनका राजनीतिक सफर लंबा है. कांग्रेस के टिकट पर वह फरीदाबाद से तीन बार और मेरठ से एक बार 1999 में सांसद रहे चुके हैं. इसके बाद साल 2017 में भाजपा के टिकट से मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट पर उन्होंने चुनाव लड़ा और बहुत कम वोटों से वह चुनाव जीत सके थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here