यूपी के सुल्तानपुर में सोमवार तड़के एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को मार गिराया। यह आरोपी लखीमपुर खीरी जिले के फरधान थाना क्षेत्र के गौरिया गांव का रहने वाला 26 वर्षीय तालिब उर्फ आजम खान था और उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। लंबे समय से पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही थी।
मुठभेड़ लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के दियरा मोड़ के पास हुई, जब पुलिस और एसटीएफ की टीम सुल्तानपुर-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सक्रिय थी। बदमाश की ओर से फायरिंग किए जाने पर टीम ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें वह घायल हो गया। उसे तुरंत लंभुआ सीएचसी ले जाया गया और गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अब उसके आपराधिक इतिहास की पूरी जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, तालिब पर लखीमपुर खीरी में कई मामले दर्ज हैं और वह स्थानीय अपराधियों के बीच सक्रिय था।