मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के दौरान लगातार हो रही मारपीट और हादसों को देखते हुए यूपी पुलिस ने अब सख्त रुख अपनाया है। सहारनपुर रेंज के डीआईजी अभिषेक सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि यात्रा में बनाए गए सभी नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। विशेष रूप से डाक कांवड़ को लेकर दिशा-निर्देश और सख्त कर दिए गए हैं।
सहारनपुर, शामली और मुजफ्फरनगर जिलों से यात्रा में शामिल होने वाले कांवड़ियों को अब लाठी-डंडे, त्रिशूल और हॉकी स्टिक लेकर चलने की अनुमति नहीं होगी। इसके साथ ही, बिना साइलेंसर की बाइक पर भी पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
कांवड़ संघों से संवाद, नियमों के पालन की अपील
डीआईजी अभिषेक सिंह ने तीनों जिलों के अधिकारियों और कांवड़ संघों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर यात्रा संबंधी दिशा-निर्देशों को साझा किया। उन्होंने साफ कहा कि पैदल और डाक कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालु नियमों का पूरी तरह से पालन करें, ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या दुर्घटना से बचा जा सके।
उल्लंघन पर होगी कार्रवाई
डीआईजी ने यह भी कहा कि यात्रा में शामिल कोई भी व्यक्ति बिना साइलेंसर की बाइक का उपयोग न करे। इस तरह की बाइकों से न सिर्फ दुर्घटना की आशंका बढ़ती है, बल्कि शोर-शराबे से आमजन को भी परेशानी होती है। उन्होंने चेतावनी दी कि नियम तोड़ने पर वाहन जब्त किए जा सकते हैं। इसके अलावा, डीजे वाहन की ऊंचाई और चौड़ाई भी निर्धारित मानकों के अनुरूप ही होनी चाहिए। पुलिस हर स्तर पर निगरानी कर रही है।