कानपुर: सचेंडी के एक गांव में सोमवार देर रात 14 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की गंभीर घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, काली स्कार्पियो में सवार दो युवकों ने लड़की को जबरन वाहन में खींच लिया और लगभग एक किलोमीटर दूर रेलवे क्रॉसिंग के पास ले जाकर घटना को अंजाम दिया। इसके बाद आरोपी उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए।

घटना की सूचना किशोरी के भाई ने पुलिस को दी। पीड़िता ने घर लौटकर परिजनों को पूरी घटना बताई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अपहरण के आरोपियों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है। मंगलवार को पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई और सचेंडी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़िता से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि जांच पूरी निष्पक्षता से की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पीड़िता के भाई ने बताया कि उनकी बहन सोमवार रात शौच के लिए रेलवे लाइन के किनारे गई थी, तभी कार में सवार दो लोगों ने उसे पकड़ लिया। रात लगभग 10 बजे वह घर लौटने पर किशोरी को नहीं पाया। खोजबीन के दौरान बहन डरी-सहमी घर पहुंची और पूरी घटना बताई।

पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपपत्र एक आरोपी के खिलाफ दर्ज किया गया है और बाकी आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।