लखीमपुर खीरी। गुजरात एटीएस द्वारा गिरफ्तार किए गए संदिग्ध सुहेल खान के परिवार और कस्बे सिंगाही में रविवार को हलचल मच गई। जानकारी के अनुसार, गुजरात में पकड़े गए तीन संदिग्धों में सिंगाही वार्ड नंबर एक निवासी 23 वर्षीय सुहेल भी शामिल है। रविवार शाम पुलिस टीम सुहेल के घर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान उसके छोटे भाई वसीम को भी पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाया गया। हालांकि, स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब सुहेल के संपर्कों और गतिविधियों की जांच में जुट गई हैं। प्रारंभिक जानकारी में उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है।
परिवार का दावा – सुहेल का किसी गलत गतिविधि से कोई संबंध नहीं
सुहेल के घर वालों का कहना है कि वह शांत और सामान्य स्वभाव का युवक है। मां रुखसाना ने बताया कि आखिरी बार चार दिन पहले उससे फोन पर बात हुई थी। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। रविवार को परिवार उससे दोबारा संपर्क करने की सोच ही रहा था कि उसकी गिरफ्तारी की खबर आ गई। रुखसाना का कहना है कि उनका बेटा किसी भी आपराधिक या आतंकी गतिविधि में शामिल नहीं हो सकता।
शिक्षा और पारिवारिक पृष्ठभूमि
सुहेल की प्रारंभिक तालीम सिंगाही झाले के एक मदरसे से हुई थी। इसके बाद उसने मझगईं थाना क्षेत्र के सलीमाबाद में दीनी शिक्षा ली और आगे की पढ़ाई के लिए मुजफ्फरनगर चला गया। वहीं रहकर वह हाफिज की पढ़ाई कर रहा था। पिता सलीम पेशे से ट्रैक्टर मिस्त्री हैं, जो मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। आर्थिक रूप से परिवार बेहद साधारण स्थिति में है।
एटीएस करेगी पूछताछ
गुजरात एटीएस की कार्रवाई में पकड़े गए दोनों यूपी के युवकों—लखीमपुर खीरी के सुहेल खान और शामली के आजाद सुलेमान शेख—से अब उत्तर प्रदेश एटीएस पूछताछ करेगी। शुरुआती पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि उन्होंने लखनऊ, दिल्ली और अहमदाबाद में आतंकी हमलों की साजिश के तहत रेकी की थी।
गुजरात एटीएस के अनुसार, इनका सरगना हैदराबाद निवासी डॉक्टर अहमद मोहयुद्दीन सैयद है, जो कथित तौर पर पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजे गए हथियारों से “रिकिन बम” तैयार करने की कोशिश में था। एटीएस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है।
स्थानीय स्तर पर बढ़ी जांच गतिविधियां
सुहेल की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने उसके दोस्तों, संपर्कों और हाल की यात्राओं की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। कस्बे में चर्चा का माहौल है, जबकि परिवार अब भी बेटे की बेगुनाही का दावा कर रहा है।