घरवालों को बिना बताए हिरोइन बनने मुंबई गई युवती, बागपत पुलिस वापस ले आई

बागपत। खेकड़ा कस्बे से लापता युवती को पुलिस ने मुंबई से बरामद कर लिया। वह अभिनेत्री बनने के लिए घर छोड़कर गई थी। युवती को लेकर पुलिस बागपत लौटी। उसके न्यायालय में बयान दर्ज कराए जाएंगे।

कस्बे के एक मोहल्ले की युवती परिजनों को बिना बताए 23 अक्तूबर को लापता हो गई थी। इसके बाद 24 अक्तूबर को युवती के पिता ने खेकड़ा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। आरोप लगाया कि उसकी बेटी घर में रखे सोने चांदी के जेवर और नकदी भी साथ ले गई। पुलिस ने जांच शुरू की तो युवती की लोकेशन मुंबई में मिली। 

इसके बाद पुलिस की टीम मुंबई गई और वहां से युवती को बरामद करने के बाद वापस ले आई। पूछताछ में युवती ने बताया कि वह अभिनेत्री बनना चाहती है, जबकि परिवार वाले इसका विरोध करते हैं। युवती ने फिल्मी डायलॉग बोला कि, आपने मुझे यहां लाकर मेरे सपने जला दिए हैं। पुलिस का कहना है कि युवती के न्यायालय में बयान दर्ज कराए जाएंगे, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here