कांग्रेस की दुकान बंद होना तय है। इस दुकान में न तो सौदा बचा है और न ही कोई ग्राहक। कांग्रेस के हाशिये पर पहुंचने के जिम्मेदार राहुल गांधी हैं। कांग्रेस तभी बच सकती है जब राहुल गांधी को हटाया जाए।
यह बातें रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहीं। उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि राहुल को न तो भारतीय संस्कृति की समझ है न ही भारतीय संस्कार और समाज की समझ है।
यह बातें अब देश की जनता भी समझ चुकी है। इसीलिए कांग्रेस चुनाव दर चुनाव हार का सामना कर रही है। रविवार को राज्यपाल आनंदी बेन से मुलाकात के लिए शहर पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कई अन्य मुद्दों पर भी अपनी राय जाहिर की।
उन्होंने राहुल गांधी और संजय राउत पर देश के बंटवारे का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कई नेता भारत के टुकड़े कर एक पाकिस्तान और बनाना चाहते हैं और वहां का प्रधानमंत्री राहुल गांधी को बनाने पर तुले हुए हैं। ऐसे नेताओं को महाकुंभ के महापर्व पर गंदगी नजर आती है।
इन नेताओं को न तो संविधान पर यकीन है न ही लोकतंत्र पर। प्रमोद कृष्णम ने संभल में पोताई के रंग पर उठे विवाद के मुद्दे पर कहा कि भगवा, हरा, लाल, पीला सारे ही रंग सनातन के हैं। किसी भी रंग पर विवाद नहीं होना चाहिए।
संभल में भगवान के अवतार से पहले चमत्कार दिख रहा है। इसके अलावा आचार्य प्रमोद ने कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की स्थापना भारत के मुसलमानों का उत्थान करने के लिए हुई थी, लेकिन अब बोर्ड पाकिस्तान और बांग्लादेश की बातें कर रहा है।
बोर्ड के उलेमा से अपील है कि वह भारतीयों की बात करें भारत को कमजोर नहीं करें। बातचीत के दौरान उन्होंने उत्तराखंड के केदारनाथ में गैर हिंदुओं के आगमन पर रोक के मुद्दे पर भी अपना समर्थन दिया।
उन्होने कहा कि महाकुंभ हो या केदारनाथ या सनातन का कोई भी अन्य धार्मिक स्थल। अगर किसी की आस्था नहीं है तो उन्हें वहां नहीं जाना चाहिए। धार्मिक स्थलों पर आस्था के साथ ही जाया जाता है।
इन सबके अलावा उन्होंने संभल के अधिकारियों की सराहना की और कहा कि सपा नेताओं ने संभल को दंगे की आग में झोंका। अधिकारी अच्छा कार्य कर रहे हैं।