प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के सबसे छोटे बेटे अबान अहमद का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बुधवार को वायरल हुआ। वीडियो किसी वैवाहिक समारोह का है, जिसमें धमकी भरे गीत का बैकग्राउंड सुना जा सकता है।

गाने के बोल थे, “सामने वाले को हमसे क्या मिलेगा, ये उसकी औकात बताएगी, हम दिल रखते हैं और असलहा भी…”। इस घटना के बाद धूमनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अतीक अहमद के पांच बेटों में सबसे बड़े उमर और दूसरे नंबर के अली जेल में हैं, जबकि तीसरे नंबर का असद पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है। चौथे नंबर के अहजम और पांचवें अबान को पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड के बाद लावारिस हालत में चकिया क्षेत्र से पकड़ा था। दोनों को पहले राजरूपपुर स्थित बालगृह में रखा गया था, जहाँ उन्होंने 221 दिन बिताए।

बालगृह से बाहर आने के बाद अबान एक रिश्तेदार के घर हटवा में रहने लगा। 17 सितंबर को अबान पहली बार नजर आया था जब वह तीन कारों के काफिले के साथ नैनी जेल में अपने बड़े भाई अली से मिलने गया था। बाद में अली को झांसी जेल स्थानांतरित कर दिया गया।

एसीपी धूमनगंज अजेंद्र यादव ने बताया कि वायरल वीडियो के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।