गोंडा जिले के वजीरगंज क्षेत्र में अनभुला गांव के पास रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। गोंडा-अयोध्या हाईवे पर उत्तराखंड परिवहन निगम की बस और एक कार की आमने-सामने टक्कर में तीन लोगों की जान चली गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस व राहत दल मौके पर पहुंचा और सभी घायलों को गोंडा मेडिकल कॉलेज भिजवाया।
जानकारी के अनुसार, शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी नितिन गोयल के यहां चार दिसंबर को होने वाली शादी में शामिल होने के लिए रिश्तेदार बेंगलुरु से आए थे। रविवार सुबह नितिन अपने परिवारजनों को अयोध्या एयरपोर्ट छोड़ने कार से निकले थे। अनभुला गांव के पास उनकी कार सामने से आ रही उत्तराखंड रोडवेज की बस से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार सभी छह लोग घायल हो गए। मेडिकल कॉलेज में जांच के बाद अक्षत (26), आशु (22) और अक्षत की मां नीता अग्रवाल (58) को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। अन्य तीन घायलों का उपचार जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।