वृंदावन: नए साल के आगमन से पहले ही देशभर से श्रद्धालु वृंदावन पहुंचने लगे हैं, जिससे नगर में जाम की स्थिति बन रही है। इस स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। इसके तहत 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक बाहरी वाहनों के नगर प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

नगर में श्रद्धालुओं की सुविधा और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सभी मुख्य प्रवेश मार्गों पर 80 स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं और पुलिस बल के साथ पीएसी के जवान भी तैनात रहेंगे। नगर में ई-रिक्शा संचालन पर भी नियंत्रण रखा गया है। विशेष दिनों में ई-रिक्शाओं का संचालन बंद रहेगा।

पार्किंग की व्यवस्था भी बनाई गई है। छटीकरा से आने वाले वाहनों को रुक्मिणी विहार पार्किंग में रोककर वहां से श्रद्धालु ई-रिक्शा और गोल्फ कार्ट से मंदिर तक पहुंच सकेंगे। मथुरा की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पागल बाबा मंदिर के पास पार्किंग उपलब्ध होगी। यमुना एक्सप्रेस वे की ओर से आने वाले वाहनों के लिए पानी गांव और दारुक पार्किंग में व्यवस्था की गई है। आगरा-दिल्ली हाईवे से सुनरख मार्ग से आने वाले वाहनों को छह शिखर मंदिर के पास पार्किंग में रोका जाएगा।

सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि इस दौरान बाहरी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए सभी प्रवेश मार्गों पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात रहेंगे।