वाराणसी जिले के चौबेपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में सेना में अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे 20 वर्षीय युवक की जान चली गई। मोलनापुर गांव के पास अभ्यास के दौरान तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आने से आकाश निषाद की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों और परिजनों ने कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम लगा दिया, जिसे पुलिस ने समझाइश के बाद खुलवाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
आकाश, ढाका गांव निवासी कमल निषाद का इकलौता बेटा था और सेना भर्ती की कड़ी तैयारी कर रहा था। मंगलवार सुबह वह अन्य युवाओं की तरह दौड़ अभ्यास के लिए निकला था। इसी दौरान गाजीपुर की ओर से आ रहे डंपर ने उसे कुचल दिया। थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने बताया कि फरार चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
परिवार की उम्मीदों पर टूटा पहाड़
आकाश तीन बहनों का अकेला भाई था। सीमित आय वाले परिवार में वही सहारा माना जा रहा था और बहनों की शादी की जिम्मेदारी भी उसी पर थी। परिजनों के मुताबिक, वह रोज साइकिल से चौबेपुर स्थित सुभाष इंटर कॉलेज के मैदान तक जाता और अन्य अभ्यर्थियों के साथ अभ्यास करता था। साथी युवाओं का कहना है कि उसकी फिटनेस अच्छी थी और चयन की पूरी उम्मीद थी।
दुबई में काम कर रहे पिता को लगा सदमा
आकाश के पिता कमल निषाद रोजगार की तलाश में दुबई में हैं। बेटे की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने बताया कि आकाश बेहद मिलनसार और मेहनती था।
लगातार हो रहे हादसों से नाराजगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर तेज रफ्तार डंपरों के कारण पहले भी कई जानलेवा हादसे हो चुके हैं। हाल ही में इसी मार्ग पर सेना भर्ती की तैयारी कर रहे एक अन्य युवक की भी मौत हुई थी। बार-बार हो रही घटनाओं के बावजूद प्रभावी कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में रोष बना हुआ है।