नर्सिंग एकता मंच के आह्वान पर बड़ी संख्या में बेरोजगार अभ्यर्थियों ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च किया। नौकरी संबंधी मांगों को लेकर हो रहे इस आंदोलन में कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत भी समर्थन देने पहुंचे। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए रावत ने कहा कि लोकतंत्र में संघर्ष और एकजुटता हमेशा सकारात्मक परिणाम लाती है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पिछली बार शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान भी अभ्यर्थियों को हिरासत में लिया गया था।

रावत ने जानकारी दी कि आवास घेराव से पहले उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से बातचीत की, लेकिन मंत्री ने बताया कि वे इस समय पश्चिम बंगाल में हैं। उधर, नर्सिंग एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष नवल पुंडीर ने कहा कि संगठन कई दिनों से वर्षवार भर्ती बहाल करने, आयुसीमा में छूट देने और अन्य मांगों को लेकर लगातार धरना दे रहा है।

मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच के दौरान एक बार फिर तनाव की स्थिति पैदा हो गई। हाथीबड़कला क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच करीब दो घंटे तक धक्का-मुक्की और नोकझोंक हुई। इसी बीच एक महिला पुलिसकर्मी पर एक प्रदर्शनकारी महिला के साथ बदसलूकी करने का आरोप भी लगा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस घटनाक्रम के बाद प्रदेश महिला कांग्रेस ने नाराजगी जताई। प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार पर कठोर कार्रवाई का आरोप लगाया।