नए साल में राजधानी में करीब 50 करोड़ रुपये की शराब और बीयर गटक गए। वहीं पूरे प्रदेश में करीब 700 करोड़ रुपये की शराब और बीयर की बिक्री होने का अनुमान है। रोजमर्रा के मुकाबले इस बार 31 दिसंबर और 1 जनवरी को करीब 25 फीसद शराब और बीयर की अधिक बिक्री दर्ज की गई। हालांकि क्रिसमस और नये साल पर वाइन की खपत कम रही।
नए साल में राजधानी में करीब 50 करोड़ रुपये की शराब और बीयर गटक गए। वहीं पूरे प्रदेश में करीब 700 करोड़ रुपये की शराब और बीयर की बिक्री होने का अनुमान है। रोजमर्रा के मुकाबले इस बार 31 दिसंबर और 1 जनवरी को करीब 25 फीसद शराब और बीयर की अधिक बिक्री दर्ज की गई। हालांकि क्रिसमस और नये साल पर वाइन की खपत कम रही।
31 तक दें आईएएस अफसरों को संपत्तियों का ब्यौरा
केंद्र सरकार ने आईएएस अफसरों के लिए 31 जनवरी तक ऑनलाइन संपत्तियों का ब्यौरा देना अनिवार्य कर दिया है। वर्ष 2024 की संपत्तियों का ब्यौरा देने के लिए ऑनलाइन आईपीआर 1 जनवरी से खोल दिया गया है।
विशेष सचिव नियुक्ति विजय कुमार ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है। इसमें कहा गया है कि कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) ने इस संबंध में राज्यों को निर्देश भेजा है। इसके आधार पर ही नियुक्ति विभाग ने आदेश जारी करते हुए आईएएस अधिकारियों से कहा है कि वे वर्ष 2024 में अर्जित की गई संपत्तियों की जानकारी 31 जनवरी तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन कर दें।