बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने देश में एयरलाइंस संचालन की गड़बड़ी, दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण और वैश्विक बाजार में रुपये के गिरते मूल्य जैसी समस्याओं पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं का वास्तविक समाधान डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा रचित संविधान को जनता के हित में सही तरीके से लागू करने में ही निहित है।
सुप्रीम नेता ने रविवार को जारी बयान में कहा कि सरकारों को केवल व्यावसायिक या राजनीतिक दृष्टिकोण से काम करने की बजाय जनहित और जनकल्याण को प्राथमिकता देनी होगी। तभी नीतियों, कानूनों और कार्यक्रमों का असर सीधे लोगों तक पहुंचेगा और समस्याओं का स्थायी समाधान संभव होगा।
मायावती ने कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने अपने जीवनकाल में बहुजनों के कल्याण और उत्थान के लिए संविधान में अनेक अधिकार स्थापित किए, जिनका सही तरीके से पालन किया जाना जरूरी है। उन्होंने परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर लखनऊ, नोएडा और अन्य राज्यों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने वाले पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समर्थकों का आभार व्यक्त किया।