लखनऊ: राजधानी स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU) ने शुक्रवार को अपने परिसर में मौजूद सभी मजारों पर नोटिस लगाकर उन्हें 15 दिनों के भीतर हटाने का आदेश दिया है। इसके बाद प्रशासन अपने स्तर से आगे का निर्णय लेगा।

यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब धर्मांतरण के मामलों को लेकर चर्चा तेज हो गई है। केजीएमयू ने इससे पहले भी पिछले साल मजार के पास बने अवैध निर्माण को खाली कराकर ध्वस्त कर दिया था। विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि परिसर के निर्माण नियमों और सुरक्षा दृष्टि से यह कार्रवाई आवश्यक मानी गई है।