गर्लफ्रेंड की शादी की जिद से परेशान युवक ने रची किडनैपिंग की साजिश

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक ने प्रेमिका से विवाह के दबाव से बचने के लिए खुद के अपहरण की झूठी योजना बना डाली। इतना ही नहीं, उसने अपने ही परिवार से पांच लाख रुपये की फिरौती भी मांग ली। पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की, तो पूरा षड्यंत्र उजागर हो गया।

मामला रहरा थाना क्षेत्र के गंगेश्वरी गांव का है, जहां रहने वाला हरिओम नामक युवक दो जुलाई को अचानक लापता हो गया। परिवार के सदस्यों ने उसे काफी तलाशा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उसके भाई अरविंद ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिकायत में यह भी बताया गया कि व्हाट्सएप कॉल के जरिए हरिओम के अपहरण की बात कही गई है और अपहरणकर्ता पांच लाख रुपये की फिरौती की मांग कर रहे हैं।

गुरुग्राम में छिपा मिला युवक

सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और सर्विलांस टीम के साथ मिलकर जांच शुरू की गई। मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर पुलिस ने हरिओम को गुरुग्राम से बरामद कर लिया। जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने कबूल किया कि उसने खुद ही यह पूरी साजिश रची थी। युवक ने बताया कि वह एक लड़की से प्रेम करता था, लेकिन अब उससे विवाह नहीं करना चाहता था। लड़की के विवाह के दबाव से बचने के लिए वह घर से भाग गया और गुरुग्राम जाकर छिप गया।

परिवार से की झूठी फिरौती की मांग

अपनी योजना को और पुख्ता करने के लिए हरिओम ने खुद ही अपने परिजनों को व्हाट्सएप कॉल कर पांच लाख रुपये की फिरौती भी मांगी थी, जिससे लगे कि उसका सच में अपहरण हो गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ पूरी कर ली गई है। उसे न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।

Read News: मुजफ्फरनगर: डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधी गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here