वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को जीआरपी ने सियालदाह-जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस से एक बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ भारत की अवैध सीमा में प्रवेश सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसे एटीएस, आइबी, रेलवे इंटेलिजेंस और एलआइयू की टीमों द्वारा पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
पकड़े गए युवक की पहचान बांग्लादेश के लालमोनीहाट जिले के बेनापोल निवासी 19 वर्षीय हाकिम के रूप में हुई है। उसके पिता मोहम्मद लाशिद हैं और वह अपने परिवार का गुजर-बसर रिक्शा चलाकर करता है। पूछताछ में हाकिम ने बताया कि भारत में काम करने के लिए उसने मिलन नामक व्यक्ति को 20 हजार टका (बांग्लादेशी मुद्रा) दिए थे। इसके बाद मिलन ने उसे दिल्ली भेजा।
हाकिम 12 अक्टूबर को बेनापोल स्टेशन से मालगाड़ी में सवार होकर हरदासपुर बार्डर के रास्ते भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया। वहां से वह सियालदाह स्टेशन पहुँचा और हमसफर एक्सप्रेस संख्या 22317 में दिल्ली के लिए बैठ गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि हमसफर एक्सप्रेस के टीटीई ने संदिग्ध युवक को जीआरपी के हवाले किया। फिलहाल उससे कई सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं और मामले की जांच जारी है।