वाराणसी: मिर्जामुराद क्षेत्र के करधना गांव में रविवार को एक दुखद घटना घटी, जिसमें कनेर फली का बीज खाने से दो सगी बहनें और एक पड़ोसी बच्ची की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार, हर्षिता (6), अंशिका (3) और पड़ोसी बच्ची नैंसी (4) घर के पास खेल रही थीं। खेलते-खेलते वे कनेर की फली के पास पहुंच गईं और बीज को फल समझ कर खा लिया। इसके बाद पेट में दर्द शुरू हुआ और बच्चियां घर लौट आईं।

रविवार शाम हर्षिता की तबीयत अचानक बिगड़ी और परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सोमवार सुबह अंशिका की तबीयत भी गंभीर हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोपहर तक उसकी मौत हो गई। एक ही परिवार की दो बहनों की मौत से परिजन और गांववाले सदमे में हैं।

इसी बीच पड़ोसी बच्ची नैंसी की भी अस्पताल में मृत्यु हो गई। दो दिनों में तीनों बच्चियों की मौत से पूरा गांव शोक में डूब गया।

इस घटना की जानकारी मिलते ही एडीसीपी वैभव बांगर और तहसीलदार राजातालाब मौके पर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भी गांव में जाकर अन्य बच्चों की सेहत की जांच की।