उत्तर प्रदेश। एसटीएफ ने कोडीन सिरप तस्करी के मामले में लंबे समय से वांछित आजमगढ़ निवासी विकास सिंह नरवे को सिद्धार्थनगर से गिरफ्तार किया। अधिकारियों के अनुसार, उसकी तलाश काफी समय से जारी थी।
इससे पहले, इस मामले के 12 मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक, विनोद अग्रवाल को भी रविवार को हिरासत में लिया गया। क्राइम ब्रांच और कलक्टरगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से गिरफ्तार किए गए अग्रवाल पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
जानकारी के मुताबिक, फीलखाना थाना क्षेत्र के पटकापुर निवासी विनोद अग्रवाल मेसर्स अग्रवाल ब्रदर्स का संचालक है। उस पर 65 से अधिक फर्जी फर्मों के माध्यम से यूपी, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान समेत 12 राज्यों में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री करने का आरोप है।
खाद्य आयुक्त की चार टीमों ने बिरहाना रोड स्थित अग्रवाल की दुकान और कोपरगंज में स्थित गोदाम पर छापेमारी कर करोड़ों रुपये मूल्य का कोडीन युक्त कफ सिरप और ट्रामाडोल टैबलेट्स जब्त किए थे।
पुलिस अब मामले में अन्य आरोपी और तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए जांच को आगे बढ़ा रही है।