उत्तर प्रदेश में 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद विनय कटियार ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। अयोध्या स्थित अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ लंबी बैठक करने के बाद कटियार ने चुनावी तैयारियों का संकेत दिया।
सूत्रों के अनुसार, यह बैठक कई घंटे तक बंद कमरे में चली, जिसमें आगामी चुनाव की रणनीति पर गहन चर्चा हुई। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में कटियार ने साफ किया कि उनकी चुनावी तैयारी पूरी तरह चल रही है और सही समय आने पर वह मैदान में उतरेंगे। उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से संकेत दिया कि अयोध्या विधानसभा सीट से उनकी उम्मीदवारी हो सकती है।
कटियार ने कहा, “राम जन्मभूमि मेरी कर्मभूमि है, इसलिए स्वाभाविक है कि चुनावी डंका यहीं बजे। संगठन और कार्यकर्ताओं के साथ मेरी लगातार बातचीत चल रही है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि जनता उन्हें चुनावी मैदान में देखना चाहती है और 2027 के चुनाव में वह चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी से हुई हालिया मुलाकात को उन्होंने शिष्टाचार भेंट बताया। कटियार के इस बयान के बाद अयोध्या की राजनीति में हलचल तेज हो गई है और चुनावी कयासों पर चर्चा शुरू हो गई है।