उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के लोधीपुर गांव में एक परिवार की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं, जब बेटी की बारात से पहले ही परिवार के दो सदस्य सड़क हादसे में जान गंवा बैठे। मृतकों में आशाराम के दामाद सोनू (25) और सगे बहनोई सनी (28) शामिल हैं।

मुरादाबाद जिले के थाना बिलारी के अकबरपुर गांव निवासी सोनू और मुंडापांडे थाना क्षेत्र के मनकरा गांव के सनी शनिवार को आने वाली शादी में हिस्सा लेने लोधीपुर पहुंचे थे। शुक्रवार रात लगभग 9.30 बजे दोनों किसी रिश्तेदार को ढकिया रोड से लेने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर किसी चीज़ से टकरा गई।

हादसे में दोनों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें रक्तरंजित हालत में नजदीकी सीएचसी लाया गया। डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस खबर ने गांव में तहलका मचा दिया और परिवार के लोग रोते हुए बेहोश हो गए।

पुलिस ने सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम और जांच की कार्रवाई शुरू की। हालांकि परिवार ने पोस्टमार्टम से इनकार किया। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर जांच की जाएगी।

परिजन बारात की तैयारियों में व्यस्त थे, लेकिन हादसे के बाद ससुराल और परिवार के लोग खुद को कोसते रहे। परिवार ने कहा कि अब बेटी की बारात भी मुश्किल से संभव हो पाएगी।