आगरा: थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के सीता नगर जाट वाली गली से शुक्रवार शाम को निकली बारात की खुशी मातम में बदल गई। अतरौली के लिए निकला दूल्हा राहुल और दुल्हन निशा की बारात पर देर रात हमला हो गया। इस हमले में दूल्हे के चचेरे भाई विनय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 19 बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए।
बारात पर हमला कैसे हुआ:
बरात अतरौली पहुंचकर शादी की रस्में चल रही थीं। जयमाला के बाद कई बाराती विदाई के लिए बस में बैठ चुके थे। आरोप है कि इसी दौरान दुल्हन पक्ष के कुछ लोग बरातियों को मैरिज होम के गेट पर बुलाकर विवादित तरीके से परेशान करने लगे। चचेरे भाई दिलीप सिंह की सोने की चेन खींचने को लेकर बहस हुई, और विरोध करने पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया।
मृतक और घायलों की स्थिति:
विनय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। घायल बारातियों में दिलीप सिंह, अरुण कुमार, सोनू सिंह, मोनू सिंह, योगेंद्र सिंह, ओमवीर सिंह और अन्य शामिल हैं। घायलों को कैला देवी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जबकि मृतक का शव अलीगढ़ पोस्टमार्टम गृह भेजा गया।
दूल्हे के गायब होने से बढ़ी चिंता:
हमले के बाद दूल्हा राहुल लापता है और उसका फोन स्विच ऑफ बताया जा रहा है। परिवारजन लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
परिवार में मातम:
विनय कुमार की पत्नी रेखा और उनकी बेटियां—हिमांशी (4 वर्ष) और मुंशी (8 माह)—बुरी तरह टूट गई हैं। मृतक की मां उर्मिला देवी भी सदमे में हैं और बार-बार कह रही हैं, "हमारे बुढ़ापे का सहारा कौन बनेगा?"।
घटना की प्रतिक्रिया:
बारात में शामिल लोगों ने बताया कि रास्ते में बस खराब हुई, लेकिन रात 9 बजे तक बारात अतरौली पहुंच गई थी। हालांकि, रात करीब 11 बजे हमले के बाद माहौल बदहाल हो गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पुलिस की कार्रवाई:
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायलों का इलाज जारी है।