रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे। समारोहों के बीच मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने प्रदेश और केंद्र सरकार पर तीखी टिप्पणियां कीं। उन्होंने कहा कि “कफ सिरप घोटाले में शामिल लोगों पर सरकार अब तक बुलडोजर नहीं चला सकी है” और पूरे मामले में सरकार की नीयत पर सवाल खड़े किए।

एसआईआर अभियान को बताया वोट कटाई की साजिश

अखिलेश यादव ने मतदाता सूची के विशेष संशोधन अभियान (एसआईआर) को लेकर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अभियान का मकसद अधिक वोट बनाना होना चाहिए, लेकिन इसके जरिए मतदाताओं को सूची से हटाने की कोशिश की जा रही है।
उनके अनुसार, कई बीएलओ को उचित प्रशिक्षण नहीं मिल पाया, जिससे वे फार्म भरने में असमर्थ रहे। कहीं–कहीं पर दबाव के कारण बीएलओ के आत्महत्या जैसे मामले भी सामने आए।
उन्होंने कहा कि करोड़ों मतदाता अन्य राज्यों और विदेशों में रहते हैं, लेकिन उनकी अनदेखी की जा रही है। “एसआईआर एक तकनीकी प्रक्रिया नहीं, बल्कि मताधिकार छीनने का प्रयास बन गया है,” सपा अध्यक्ष ने कहा।

विवाह समारोहों में दी शुभकामनाएं

जिले में पहुंचे अखिलेश यादव ने अंबाला रोड पर आयोजित विवाह समारोह में नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सहारनपुर की जनता ने गठबंधन में भरोसा जताया है और आने वाले चुनावों में भी यही जनसमर्थन दिखाई देगा।

महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक नीतियों पर साधा निशाना

सपा प्रमुख ने बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि टैरिफ और गलत आर्थिक फैसलों के कारण उद्योगों पर भारी असर पड़ा है और रुपये की कीमत ऐतिहासिक स्तर पर गिर रही है।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा—“जो लोग कहते थे कि रुपये के गिरने पर सरकार गिर जाती है, वही आज इसके फायदे बता रहे हैं।”

इंडिगो संकट और पूंजीवाद पर टिप्पणी

इंडिगो एयरलाइंस से जुड़े हालिया विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों ने सरकार को चुनावी चंदा दिया है, उन पर कार्रवाई की उम्मीद नहीं की जा सकती।
अखिलेश के अनुसार, सरकार पर बड़े पूंजीपतियों का प्रभाव बढ़ गया है और इसका नुकसान आम जनता को उठाना पड़ रहा है।

अन्य मुद्दों पर बयान

उन्होंने ममता बनर्जी को बंगाल की मजबूत नेता बताते हुए कहा कि वे आगे भी अपना कार्यकाल बरकरार रखेंगी।
वक्फ संपत्तियों से जुड़े पोर्टल को जानबूझकर धीमा किए जाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म और जाति के आधार पर राजनीति कर रही है।

कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेता रहे मौजूद

इस दौरान सांसद इकरा हसन, हरेंद्र मलिक, आशु मलिक, उमर अली खान, नाबेद हसन, हाजी फजलुर्रहमान सहित कई सपा नेता मौजूद रहे।