संभल। सोशल मीडिया पर सक्रिय यूट्यूबर मशकूर रजा दादा एक बार फिर विवादों में आ गया है। बताया जा रहा है कि उसने सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर 20 हजार रुपये की मांग की थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र के हंडालपुर गांव निवासी योगेश ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 17 अक्टूबर को मशकूर रजा दादा ने उन्हें फोन कर सरकारी योजना का लाभ दिलवाने का झांसा दिया और बदले में 20 हजार रुपये की मांग की। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह वही मशकूर रजा दादा है, जिसने कुछ समय पहले संभल में तैनात रहे वर्तमान में फिरोजाबाद के ग्रामीण एएसपी अनुज चौधरी को फोन पर धमकी दी थी। उस समय मशकूर ने खुद को प्रभावशाली बताते हुए इंटरव्यू की मांग की थी और बात न मानने पर केस दर्ज करवाकर जेल भिजवाने की धमकी दी थी।
उस दौरान भी मशकूर का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह अनुज चौधरी से अपमानजनक लहजे में बातचीत करता सुनाई दे रहा था। हालांकि एएसपी अनुज चौधरी ने इस बार स्पष्ट किया है कि ताज़ा मामले में उनकी कोई शिकायत नहीं है।
पुलिस अधीक्षक के.के. बिश्नोई ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राप्त शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है और उसे न्यायालय में पेश किया गया है।