बदरीनाथ-केदारनाथ समिति अध्यक्ष ने किया भूस्खलन प्रभावित मार्ग का निरीक्षण

बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी मंगलवार को सोनप्रयाग पहुंचे और सोनप्रयाग-गौरीकुंड के बीच भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया। उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि केदारनाथ यात्रा मार्ग को जल्द से जल्द सुचारु कराया जाए और एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमें यात्रियों की सहायता के लिए सतर्क रहें।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने भूस्खलन से बाधित सड़क की स्थिति का अवलोकन करने के साथ-साथ यात्रियों से संवाद कर उनकी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने श्रद्धालुओं से मौसम की पूर्व जानकारी लेकर ही यात्रा पर निकलने की अपील की। इस अवसर पर बीकेटीसी के उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण और वरिष्ठ सदस्य पोस्ती भी उनके साथ मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here