हरिद्वार के शांतिकुंज में आज अखंड ज्योति और माता भगवती देवी शर्मा की जन्मशताब्दी समारोह का भव्य आयोजन शुरू हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी उपस्थित रहे।
देव संस्कृति विश्वविद्यालय के मेधावियों को सम्मान
समारोह के दौरान त्रिवेणी संगम के पवित्र वातावरण में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के करीब डेढ़ हजार मेधावी छात्रों को डिग्री और टॉपरों को मेडल प्रदान किए जाएंगे। विश्वविद्यालय का सातवां दीक्षांत समारोह इसी कार्यक्रम के अंतर्गत 19 जनवरी को आयोजित किया जाएगा।
पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के साधना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में अखिल विश्व गायत्री परिवार के साधक भी उपस्थित हैं। समारोह में देश-विदेश से आए लगभग 60 हजार साधक और विभिन्न प्रतिष्ठित हस्तियां विद्यार्थियों का सम्मान करेंगी।
उच्च शिक्षा और संस्कृति का संगम
देव संस्कृति विश्वविद्यालय के उपकुलपति और समारोह के दल नायक डॉ. चिन्मय पंड्या ने बताया कि स्नातक, परास्नातक और डॉक्टरेट की डिग्रियां दी जाएंगी। यह कार्यक्रम भारतीय संस्कृति आधारित उच्च शिक्षा को और अधिक मजबूती देगा। समारोह में राज्य के उच्च शिक्षामंत्री धनसिंह रावत सहित कई गणमान्य अतिथि और आध्यात्मिक संत भी मौजूद रहेंगे।
आदिवासी स्वयंसेवकों का विशाल सम्मेलन
शाम को मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों से आए आदिवासी स्वयंसेवकों का विशाल सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सामाजिक, सांस्कृतिक और आत्मिक उत्थान के संदेश को देशभर में फैलाने का काम करेगा।