मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को धारी ब्लॉक के हिमगिरी स्टेडियम, लेटीबुंगा पहुंचे और जिले में कुल 17 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन योजनाओं की कुल लागत 112.34 करोड़ रुपये है।
सीएम धामी ने 70.73 करोड़ रुपये की 8 परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इनमें प्रमुख हैं:
-
भवाली बाईपास भाग-1 सेनिटोरियम-अल्मोडा मार्ग का डामरीकरण (₹4.53 करोड़)
-
भवाली बाईपास भाग-2 सुधार (सेनिटोरियम से नैनीबैंड तक) (₹11.62 करोड़)
-
भीमताल बाईपास मोटर मार्ग का सुधार (₹7.95 करोड़)
-
भीमताल-खुटानी-चांफी-परमपुरी-धानाचुली मार्ग का सुधार (₹16.62 करोड़)
-
50-बेड क्रिटिकल केयर यूनिट का निर्माण (₹19.48 करोड़)
-
लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय हल्दूचौड में पुस्तकालय एवं बहुउद्देश्यीय हॉल का निर्माण (₹8.43 करोड़)
-
ग्राम पुछडी में निराश्रित गौवंश के लिए गौशाला (₹1.46 करोड़)
-
रा.उ.मा.वि. जाडापानी भीमताल में पुस्तकालय, कम्प्यूटर और विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष (₹61.38 लाख)
इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने 41.60 करोड़ रुपये की 9 नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया। इनमें शामिल हैं:
-
लालकुआ राजकीय महाविद्यालय में परीक्षा भवन निर्माण (₹5.35 करोड़)
-
लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में चाहरदीवारी निर्माण (₹97.72 लाख)
-
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में स्विमिंग पूल पर टेंसाईल शेड एवं पूल कवरिंग (₹1.5 करोड़)
-
रा.उ.मा.वि. झडगांव में भवन निर्माण (₹46.54 लाख)
-
ओखलकांडा में सभागार कक्ष (₹75 लाख)
-
रामनगर में टाईप-4 आवासीय भवन निर्माण (₹45 लाख)
-
बेतालघाट में दूनीखाल-रातीघाट मोटर मार्ग निर्माण (₹9.81 करोड़)
-
पंगोट-दैचोरी मार्ग का नवनिर्माण (₹8.19 करोड़)
-
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम गौलापार में बाढ़ सुरक्षा के लिए कार्य
सीएम धामी ने कहा कि ये परियोजनाएं सड़कों, शिक्षा, स्वास्थ्य और खेल क्षेत्रों में सुधार लाने के साथ-साथ नागरिकों की सुविधा और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देंगी।