उत्तराखंड में 28वीं अखिल भारतीय वन क्रीड़ा प्रतियोगिता का आज भव्य उद्घाटन हुआ। महाराणा प्रताप स्टेडियम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम की शुरुआत की और प्रतियोगिता के सफल आयोजन की कामना की।
यह प्रतियोगिता प्रदेश में 14 वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित हो रही है। 16 नवंबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देश के 42 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। आयोजन में खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ खेल भावना और अनुशासन को भी बढ़ावा दिया जाएगा।