देहरादून के बसंत विहार क्षेत्र में युवती की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा किया है। जांच में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिसने मृतका के भाई के साथ मिलकर शव को जंगल में फेंकने की योजना बनाई थी।
पुलिस के अनुसार, मृतका और उसके भाई के बीच नशे को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान भाई ने युवती के हाथ-पैर बांधकर मारपीट की और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को कट्टे में रखकर चाय बागान की झाड़ियों में फेंक दिया गया।
सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति बाइक पर सफेद कट्टा ले जाते हुए दिखे। पुलिस ने दोनों की पहचान मृतका के भाई विशाल और उसके किरायेदार राजा के रूप में की। राजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने स्वीकार किया कि उसने विशाल के साथ मिलकर शव को टी-स्टेट के जंगलों में, सांई मंदिर के पास गड्ढे में फेंका था।
सूत्रों के अनुसार, घटना के दिन सुबह चार बजे विशाल ने अपनी मां को फोन कर कहा था कि “मम्मी, विशाखा चली गई है, किसी को बताना मत।” इसके बाद वह फरार हो गया। मृतका का परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है; मां रसौली के ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती हैं और पिता बुधराम लकवाग्रस्त होने के कारण बिस्तर पर हैं।