देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेता संगठन में हाल ही में हुई नियुक्तियों को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और उन्होंने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने का समय मांगा है। वे पार्टी की भावी रणनीति और संगठनात्मक मुद्दों पर अपने विचार रखने के इच्छुक हैं।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा से बातचीत कर पार्टी नेताओं ने राहुल गांधी और खरगे से मिलने का समय मांगने का अनुरोध किया है। नेताओं की चिंता यह है कि बिहार चुनाव परिणाम की तरह उत्तराखंड में 2027 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को किसी तरह की अप्रत्याशित स्थिति का सामना न करना पड़े।

मुलाकात के लिए पूर्व सांसद महेंद्र सिंह पाल, पूर्व सांसद इसम सिंह, पूर्व मंत्री ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी, विधायक तिलक राज बेहड, मदन बिष्ट, प्रदेश महामंत्री और पूर्व राज्य मंत्री मकबूल अहमद, याकूब कुरैशी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व अध्यक्ष हाजी सलीम खान, कांग्रेस ओबीसी विभाग के पूर्व अध्यक्ष आशीष सैनी, प्रवक्ता सूरज नेगी और प्रदेश कांग्रेस सचिव हजी राव मुन्ना शामिल हैं।

धीरेंद्र प्रताप ने बताया कि इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से भी सलाह ली गई। रावत ने कहा कि पार्टी के हित में हाईकमान से परामर्श करना बुरा नहीं है और यदि नेताओं को किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर बात करनी है तो उन्हें इसे जरूर करना चाहिए।