मेरठ। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (TGT) की लिखित परीक्षा रविवार को शहर के 30 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई। इस परीक्षा में करीब 28 हजार अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। पहली पाली सुबह 9 बजे से 11 बजे तक गृह विज्ञान विषय की परीक्षा हुई।
शहर में विभिन्न जिलों जैसे बागपत, बिजनौर, संभल और मुरादाबाद के अभ्यर्थियों के लिए केंद्र बनाए गए। परीक्षा केंद्रों में प्रवेश परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटे पहले शुरू हुआ और परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले बंद कर दिया गया। उम्मीदवारों को अपने साथ दो फोटो और पहचान पत्र (मूल व छायाप्रति) लेकर आना अनिवार्य था।
परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहा। केंद्रों पर अभ्यर्थियों की पहचान बॉयोमेट्रिक प्रणाली से की गई। नकल रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी और पूरे परीक्षा क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी गई।
सुबह के समय दिल्ली रोड सहित शहर के कई मार्गों पर भारी वाहन दबाव के कारण जाम की स्थिति बनी। कई परीक्षा केंद्रों पर माताएं परीक्षा देती रहीं, जबकि उनके पति और बच्चे बाहर इंतजार करते दिखाई दिए। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर रहे थे।