हरिद्वार के धनौरी क्षेत्र में दर्दनाक हादसे में गंगनहर में एक व्यक्ति अपने दो बच्चों के साथ डूब गया। घटना के बाद से तीनों लापता हैं और जल पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है, हालांकि समाचार लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिल सका।

जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पंजाब नगर स्थित सरकारी अस्पताल मोहल्ले के निवासी मेहंदी हसन अपने परिवार संग कलियर दरगाह दर्शन के लिए आए थे। बुधवार को वह धनोरी बावनदर्रे स्थित नई गंगनहर घूमने के लिए गए थे। उनके साथ उनकी 10 वर्षीय पुत्री और 15 वर्षीय पुत्र तौफीक भी मौजूद थे। तीनों नहर किनारे बैठकर पानी में पैर डाले हुए थे।

बेटे को बचाने कूदे पिता, बेटी भी नहर में समाई

घटनाक्रम के अनुसार, अचानक तौफीक का संतुलन बिगड़ गया और वह तेज बहाव में बहने लगा। बेटे को डूबता देख मेहंदी हसन ने उसे बचाने के लिए अपनी बेटी को किनारे बैठाकर नहर में छलांग लगा दी, लेकिन इस प्रयास में बेटी भी असंतुलित होकर पानी में जा गिरी। देखते ही देखते तीनों तेज धार में बह गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी पुष्कर चौहान ने बताया कि जल पुलिस की टीम घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चला रही है। स्थानीय गोताखोरों की मदद भी ली जा रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।