देहरादून। औद्योगिक क्षेत्र में स्थित श्री बालाजी नामक कंपनी की फैक्टरी में रविवार दोपहर अचानक आग भड़क उठी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया।
फैक्टरी में परफ्यूम निर्माण का काम होता है, जिसके कारण आग तेजी से फैलने की आशंका बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार परिसर के भीतर से सिलिंडर फटने जैसी तेज आवाजें भी सुनाई दीं। एहतियात के तौर पर पास की एक फैक्टरी से सामग्री बाहर निकाली जा रही है, ताकि आग के फैलाव को रोका जा सके।
अग्निशमन विभाग ने आग बुझाने के लिए अब तक चार दमकल वाहनों को लगाया है। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास जारी है। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है।