चिणाखोली गांव में सेमनागराजा मंदिर से चोरी की घटना का खुलासा ग्रामीणों और देवडोली की मदद से हुआ। चोरी का सामान गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर पाया गया।
सूत्रों के अनुसार, बीते रविवार को दो व्यक्ति गांव आए और पुजारी विकेश सेमवाल से मंदिर और गांव की जानकारी प्राप्त की। उसी दिन गांव में एक शादी समारोह था। पुजारी जब पूजा के बाद मंदिर लौटे, तो उन्होंने मंदिर का दरवाजा टूटा पाया और दान पात्र व देवता की मूर्ति गायब देखी। घटना की सूचना ग्रामीणों ने नगर कोतवाली को दी।
पुलिस ने संदिग्ध दो लोगों को हिरासत में लिया, लेकिन उनके पास चोरी का सामान नहीं मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने देवडोली से मदद मांगी। देवडोली ने सोमवार को दोनों संदिग्धों की पहचान कर उन्हें चोर बताया और कहा कि यह पांच लोग थे, लेकिन घटना के समय गांव में केवल दो ही आए थे।
देवडोली के मार्गदर्शन पर चोरी का दान पात्र और मूर्ति बरामद किया गया। कोतवाल भावना कैंथोला ने बताया कि मामला जांच के अधीन है और अभी तक किसी ने लिखित तहरीर दर्ज नहीं कराई है।