मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज एफआरआई (फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट) का दौरा कर राज्य स्थापना दिवस के रजत उत्सव की तैयारियों का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व और खुशी का पल है कि राज्य स्थापना दिवस के रजत वर्ष में हम प्रवेश कर रहे हैं।

धामी ने बताया कि हमारे राज्य की स्थापना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने की थी और वर्तमान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री मोदी रजत उत्सव में भाग लेने आ रहे हैं और इस आयोजन की भव्यता में चार चांद लगाएंगे।