मेरठ के मवाना क्षेत्र में सपा नेता दीपक गिरी के खिलाफ गंभीर आरोप लगने के बाद भावनपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है। रिपोर्ट में दीपक गिरी, उसके दो भाइयों, पिता और मंगेतर पूनम पंडित को शामिल किया गया है। शिकायत में आरोप है कि दीपक ने नशीला पदार्थ देकर महिला के साथ दुष्कर्म किया और 50 लाख रुपये की वसूली की। अन्य आरोपियों पर उसके साथ सहयोग करने का आरोप है।

शिकायतकर्ता महिला गंगासागर की रहने वाली हैं और मेरठ के एक शैक्षणिक संस्थान में प्रिंसिपल के पद पर तैनात हैं। उनका कहना है कि साल 2018 में दीपक गिरी ने उनकी फेसबुक आईडी पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी और इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। आरोप है कि दीपक ने उन्हें धोखे से गंगासागर बी ब्लॉक स्थित एक मकान में बुलाया और वहां कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म किया। इसके साथ ही आरोप है कि उसने अश्लील वीडियो बनाकर महिला को ब्लैकमेल किया। इसके बाद लगातार दबाव डालते हुए उससे 50 लाख रुपये वसूले गए।

महिला ने बताया कि दीपक ने शादी का प्रस्ताव दिया था, जिसे उन्होंने पहले मना कर दिया। लेकिन जून 2021 में दबाव डालने पर दोनों की आर्य समाज मंदिर में शादी हुई और विवाह का रजिस्ट्रेशन भी कराया गया।

हाल ही में, 15 सितंबर को महिला को जानकारी मिली कि दीपक गिरी ने कांग्रेस नेता पूनम पंडित के साथ सगाई कर ली है। इसके बाद वह मवाना पहुंची, जहां आरोप है कि दीपक, उसके भाई प्रदीप और कुलदीप गिरी, पिता कृष्णपाल गिरी और मंगेतर पूनम पंडित ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।

शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने रविवार को मामले में दीपक गिरी, उसके दोनों भाई, पिता और मंगेतर के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपों की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।