केरल की अदालत ने 2017 के एक गंभीर रेप मामले में मलयालम अभिनेता दिलीप को बरी कर दिया है। कोच्चि स्थित कोर्ट में सेशन जज हनी एम. वर्गीस ने सुनवाई के बाद दिलीप समेत दो आरोपियों को इस मामले से दोषमुक्त करार दिया।

यह मामला 17 फरवरी 2017 का है, जब तमिल और मलयालम फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री का अपहरण किया गया था और चलती कार में लगभग दो घंटे तक उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी। इस मामले में कुल आठ लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें दिलीप आठवें नंबर पर थे।

सुनवाई के दौरान अदालत ने छह आरोपियों को दोषी करार दिया और उनके खिलाफ 12 दिसंबर को सजा सुनाने का आदेश दिया है। वहीं, दिलीप को मामले में बरी कर दिया गया, हालांकि इसके पीछे की वजह अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। अदालत 12 दिसंबर को पूरी सुनवाई के दस्तावेज़ों और फैसले की विस्तृत जानकारी पेश करेगी।

दिलीप ने हमेशा इन आरोपों का खंडन किया और अब अदालत की बरी करने की कार्रवाई से उन्हें कानूनी राहत मिली है।